कुंदन कुमार/पटना: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 2 दिवसीय दौरे पर बिहार में है. आज राजधानी पटना में उन्होंने सहकारिता सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. सहकारिता सम्मेलन में बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से एक बार इस बात को दोहराया कि अब वह इधर-उधर नहीं करेंगे. उन्होंने मंच से ही कहा कि अटल जी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था. 

‘एनडीए के साथ मजबूती से रहेंगे’ 

दो बार वह इधर से उधर गए, लेकिन अब वह इधर-उधर नहीं करेंगे. एनडीए के साथ मजबूती से रहेंगे और अगला विधानसभा चुनाव भी एनडीए गठबंधन में ही रहकर लड़ने का काम करेंगे. उन्होंने मंच से अपने द्वारा किए गए कई कार्यों को गिनाया और कहा कि बिहार के विकास के लिए लगातार केंद्र सरकार भी हमें मदद कर रही है और हम लोग भी बिहार का विकास लगातार अपने स्तर से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र का पूरा सहयोग हमें मिल रहा है और हम लगातार बिहार में काम कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: अमित शाह के मुख्यमंत्री आवास पर बैठक को लेकर चिराग पासवान ने कह दी ये बड़ी बात