मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया पूरी होते ही सभी राजनीतिक दलों ने ज़ोर-शोर से प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले से अपनी चुनावी मुहिम की औपचारिक शुरुआत की। इस दिन उन्होंने दो अहम जनसभाओं को संबोधित किया, जहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की।
मीनापुर की जनसभा में हुआ विवाद
मुजफ्फरपुर के मीनापुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच पर मौजूद भाजपा की महिला प्रत्याशी रमा निषाद को माला पहनाई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हिंदू परंपरा के अनुसार आमतौर पर किसी महिला को सम्मानित करने के लिए महिला के हाथों से माला पहनाई जाती है या फिर माला केवल महिला के हाथ में दी जाती है। लेकिन यहां मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं महिला प्रत्याशी को माला पहनाना परंपराओं से हटकर माना जा रहा है। विशेष रूप से यह भी माना जाता है कि किसी महिला को पति के अतिरिक्त कोई पुरुष माला नहीं पहनाता। यही कारण है कि यह दृश्य सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है।
संजय झा ने पकड़ा मुख्यमंत्री का हाथ
घटना के दौरान जैसे ही नीतीश कुमार ने माला पहनाने के लिए हाथ बढ़ाया, मंच पर मौजूद राज्यसभा सांसद संजय झा ने तुरंत उनके हाथ को पकड़ लिया। यह देखकर मुख्यमंत्री थोड़े असहज हो गए और उन्होंने झल्लाते हुए अपना हाथ पीछे खींच लिया। इसके बाद उन्होंने हल्के लहजे में संजय झा को डांटते हुए कहा ई गजब आदमी है भाई, हाथ क्यों पकड़ते हो! हालांकि, इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने आगे बढ़कर भाजपा प्रत्याशी रमा निषाद को माला पहना दी और सभा को संबोधित किया।
वह सच में अजीब व्यक्ति हैं
इस पूरी घटना का वीडियो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादवने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो के साथ तेजस्वी ने तंज कसते हुए लिखा वह सच में अजीब व्यक्ति हैं। अगर वह पूरी तरह स्वस्थ हैं, तो फिर लिखी हुई पर्ची से भाषण क्यों पढ़ रहे हैं और ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं? तेजस्वी के इस पोस्ट के बाद मामला और अधिक गर्मा गया है और एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
नामों के उच्चारण को लेकर भी चर्चा में रहे नीतीश
इस जनसभा में नीतीश कुमार ने मीनापुर से जदयू प्रत्याशी अजय कुशवाहा का नाम गलत तरीके से पढ़ दिया, जबकि औराई सीट से भाजपा प्रत्याशी रमा निषाद के नाम के पहले जोड़कर संबोधित किया। इन दोनों घटनाओं को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है। विपक्ष इसे नीतीश कुमार की गिरती मानसिक स्थिति से जोड़कर देख रहा है।
भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगा समर्थन
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस सभा में जदयू के अजय कुशवाहा और भाजपा की रमा निषाद के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे थे। उन्होंने एनडीए की नीतियों और विकास कार्यों को गिनाते हुए मतदाताओं से एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाने की अपील की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें