कुंदन कुमार/ पटना। बिहार की सियासत में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा एक वीडियो लगातार चर्चा में है। यह वीडियो उस समय का है जब पटना में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींच दिया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक विवाद तेज हो गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

15 दिसंबर को पटना में 1283 आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे थे। इसी दौरान जब महिला डॉक्टर नुसरत प्रवीण मंच पर पहुंचीं तो मुख्यमंत्री ने उनके हिजाब की ओर इशारा करते हुए सवाल किया और उसे नीचे खींच दिया। मौके पर मौजूद नेता भी कुछ पल के लिए चौंक गए। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला।

नुसरत प्रवीण का रिएक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नुसरत प्रवीण इस घटना से काफी आहत हैं। फिलहाल वें कोलकाता में अपने भाई के पास चली गई हैं। नुसरत का कहना है कि भले ही यह हरकत जानबूझकर न की गई हो लेकिन सबके सामने ऐसा होना उनके लिए बेहद अपमानजनक रहा।

परिवार ने क्या कहा?

नुसरत के भाई ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह मानसिक रूप से काफी परेशान हैं और फिलहाल नौकरी ज्वाइन नहीं करना चाहतीं। परिवार उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा है कि किसी और की गलती की सजा उन्हें खुद को नहीं देनी चाहिए।

जॉइनिंग को लेकर असमंजस में

जानकारी के अनुसार नुसरत प्रवीण को 20 दिसंबर को नौकरी जॉइन करनी थी लेकिन अब उन्होंने फिलहाल इससे इनकार कर दिया है। उनके पति एक कॉलेज में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट हैं। पूरे मामले ने अब सामाजिक और राजनीतिक बहस को और तेज कर दिया है।