गुना. मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. जबकि 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. इधर, चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ जनसभाएं हो रही है. इसी क्रम में आज, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुना जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में विकास का जो मॉडल विकसित किया था, वो था लापता मॉडल. बिजली-लापता, सड़क-लापता, पानी-लापता, रोजगार-लापता, गरीबों का घर लापता. कांग्रेस के लापता मॉडल में विकास भी लापता था. कांग्रेस राज में नौजवानों के भविष्य लापता था. कांग्रेस राज में किसानों का कल्याण लापता था.
एमपी की अर्थव्यवस्था का विस्तार हो रहा है
जब 10 साल तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही तो म.प्र. का बजट 20 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 80 हजार करोड़ रुपये के आसपास ही पहुंचा था. केंद्र में हमारी सरकार का सेवाकाल जबसे शुरू हुआ, तो हमारे इस 10 साल के सेवाकाल में म.प्र. 80 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 3 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. यानी म.प्र.की अर्थव्यवस्था का तेजी से विस्तार हो रहा है.
कांग्रेस ने एमपी के साथ भेदभाव किया
यहां की भाजपा सरकार केंद्र की योजनाएं तेज गति से जमीन पर उतार रही है. लेकिन आपको ये याद रखना है कि जहां-जहां कांग्रेस सरकार होती है, वहां वो हर योजना पर रोड़े अटकाती है. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के साथ भेदभाव किया जाता था. लेकिन 2014 में आपने हमें सेवा का मौका दिया. डबल इंजन की सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश के विकास ने असली तेजी पकड़ी है.
नीतिश कुमार के बयान पर बोला हमला
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “INDI गठबंधन के एक बड़े नेता ने कल विधानसभा के अंदर महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. उन्हें शर्म नहीं है. INDI गठबंधन के किसी भी नेता ने इसके खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा. जो लोग महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते हैं, क्या वे आपके लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं?” लेकिन इंडी एलायंस का एक भी नेता एक भी शब्द कहने के लिए तैयार नहीं हुआ. माताओं-बहनों के लिए ऐसी सोच रखते हैं. कैसी दुर्भाग्य आया है देश का. कितना नीचे गिरोगे, दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हैं. मैं माताओं बहनों के सम्मान के लिए जो हो सकेगा उससे पीछे नहीं हटूंगा.
कांग्रेस कभी लोकल के लिए वोकल नहीं रही
भारत के हर जिले में कृषि या शिल्प से जुड़ा एक न एक विशेष उत्पाद हमेशा रहा है. लेकिन कांग्रेस ने कभी भी भारत में बनी चीजों पर गर्व नहीं किया, कांग्रेस कभी भी लोकल के लिए वोकल नहीं रही. जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय देश में मोबाइल फोन बनाने वाली सिर्फ 2 फैक्ट्रियां थी, भारत हजारों-करोड़ के मोबाइल दूसरे देशों से मंगवाता था. लेकिन आज देश में मोबाइल फोन बनाने वाली 200 फैक्ट्रियां हैं. आज भारत हजारों करोड़ के मोबाइल देश में बनाता है और बाहर भी भेजता है.
कांग्रेस के पास भविष्य के लिए सोचने की क्षमता नहीं बची
कांग्रेस के पास अब भविष्य के लिए सोचने की क्षमता नहीं बची है. कांग्रेस न आज के युवाओं के लिए कुछ कर सकती है और न ही आने वाली पीढ़ियों के लिए. स्वयं सहायता समूह के माध्यम से हमारी ग्रामीण बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का भी एक बहुत बड़ा अभियान हमने चलाया है. भाजपा की केंद्र सरकार ने इन समूहों को बैंकों से मिलने वाले लोन की राशि दोगुनी कर दी है. पहले इन समूहों को बिना गारंटी 10 लाख रुपये तक का ही लोन मिलता था, अब यह राशि बढ़ाकर हमने 20 लाख कर दी है.
कांग्रेस वाले परेशान हो गए हैं कि मोदी….
भाजपा सरकार चाहे केंद्र में हो या MP में, माताओं-बहनों की सुविधा और सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता है. भाजपा सरकार में मध्य प्रदेश की 80 लाख से अधिक बहनों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस का कनेक्शन मिला है. इनमें से पौने 2 लाख बहन-बेटियां तो हमारे इस गुना की है. केंद्र सरकार ने भारत आटा के ब्रांड नाम से सस्ता आटा देने का अभियान शुरू किया है. हमारी कोशिश है कि गरीब और मध्यम वर्ग की ज्यादा से ज्यादा बचत हो. कांग्रेस वाले परेशान हो गए हैं कि मोदी ने अब 5 वर्ष तक गरीबों के लिए मुफ्त अनाज देने की घोषणा क्यों कर दी है.
2014 से पहले भुखमरी से गरीब परेशान थे
देश के किसानों को इस संकट से भाजपा सरकार ने निकाला है. भाजपा सरकार के प्रोत्साहन से अन्न उत्पादन का रिकॉर्ड बना और हमने किसानों से रिकॉर्ड खरीद भी की. इस साल केंद्र सरकार ने 55 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा सीधे देश के गेंहू किसानों के खातों में भेजे हैं. इसका बहुत बड़ा हिस्सा मध्य प्रदेश के किसानों को भी मिला है. 2014 से पहले कांग्रेस सरकार किसानों से गेंहू, दलहन और तिलहन की बहुत कम खरीद करती थी और खरीद में देरी भी करती थी. एक तरफ गोदाम में पड़े पड़े अनाज सड़ जाता था. दूसरी तरफ भुखमरी बेतहाशा भारत के गरीबों को परेशान कर रही थी. कांग्रेस के पास इस स्थिति से निपटने का कोई विजन नहीं था..
विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर ये क्या बोल गए CM नीतीश कुमार, कहा- शादी के बाद पुरुष रात में रोज…
जहां कांग्रेस की है, वहां योजनाओं में रोड़े अटकाती है
जब 10 साल तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही तो MP का बजट 20 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 80 हजार करोड़ रुपये के आसपास ही पहुंचा था. केंद्र में हमारी सरकार का सेवाकाल जबसे शुरू हुआ, तो हमारे इस 10 साल के सेवाकाल में MP 80 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 3 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. लेकिन आपको ये याद रखना है कि जहां-जहां कांग्रेस सरकार होती है, वहां वो हर योजना पर रोड़े अटकाती है. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब MP की भाजपा सरकार के साथ भेदभाव किया जाता था. लेकिन 2014 में आपने हमें सेवा का मौका दिया.
कांग्रेस वाले मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे
डबल इंजन की सरकार बनने के बाद MP के विकास ने असली तेजी पकड़ी है. आज मध्य प्रदेश में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के डबल डेंजर लोग हैं. एक इंजन केंद्र का और एक इंजन भाजपा की राज्य सरकार का मतलब MP का तेजी से डबल विकास. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वालों ने घोषणा की है कि वो चुनाव आयोग जाकर मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे….मुझे इनसे डरना चाहिए क्या? मैं कांग्रेस से कह देता हूं कि आप अगर मुझे रोकना चाहते हो तो दुनिया के कोई भी कोर्ट में चले जाए, मैं तो जनता के कोर्ट में खड़ा हूं.”
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक