कुंदन कुमार/पटना। बिहार में एनडीए को इस बार ऐतिहासिक बहुमत मिला है। इस बार जादुई आंकड़ा मिलने के बाद जहां पार्टी के नेता इस जीत से गदगद है वहीं दूसरी ओर शपथ ग्रहण की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही हैं। नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गजों की मौजूदगी होने वाली है। पटना के गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंचे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और प्रमुख सचिव भी उनके साथ मौजूद रहे। इन सभी लोगों ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का जायजा लिया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होने वाले है। जिसको देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पुलिस और एनएससी कमांडो की पैनी नजर रहेगी। बताया जा रहा है कि इस बार शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी स्थिति में कोई भी सुरक्षा में लापरवाही ना हो सके।
पीएम मोदी समेत ये नेता होंगे शामिल
गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के शामिल होने की बात कही जा रही है। इस सभी को शपथ ग्रहण समारोह के लिए अंतरण भेजा जा रहा है। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी शासित प्रदेशों के कई मुख्यमंत्री इसमें शामिल होंगे। अब तक के जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस सहित कई शीर्ष चेहरे समारोह में मौजूद रहेंगे। उनके साथ ही हरियाणा, असम, गोवा, गुजरात और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री भी शामिल होने की संभावना है।
जेडीयू के दिग्गज नेता भी रहेंगे मौजूद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, एलजेपी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान, हम पार्टी के जीतन राम मांझी, रालोपा के उपेंद्र कुशवाहा, के साथ सहयोगी दलों के दिग्गज नेता भी शपथ समारोह में पहुंचेंगे। इन नेताओं की मौजूदगी एनडीए की एकजुटता का संकेत मानी जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



