Bihar News: बिहार में नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। नीतीश को लेकर लगातार पलटी मारने की अटकलें चल रही है। हालांकि अब ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि कहीं नीतीश लालू के सहारे भाजपा पर दबाव बनाकर सीटों के बंटवारे को लेकर बारगेनिंग तो नहीं करना चाहते हैं?

आधी सीट मांग रहे हैं नीतीश

दरअसल साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. नीतीश भाजपा से आधी सीट मांग रहे हैं और एनडीए के सहयोगियों दलों को भी कुछ नहीं दे रहे हैं। भाजपा सहयोगियों के साथ तालमेल बिठाकर, भाजपा नीतीश के दबाव में आती दिख रही है। क्योंकि एजेंसी ज़्यादा कारगर सिद्ध नहीं हो पा रही है।

अब भाजपा को जीतन मांझी, चिराग पासवान और कुशवाहा से सीटों पर समझौता करना है। मामला कुछ दिनों में ठंडा होता नज़र आ रहा है।

बीजेपी के पास हैं सबसे ज्यादा विधायक

यदि बिहार विधानसभा के सियासी समीकरणों की बात करें तो फिलहाल यहां के 243 सदस्यीय सदन में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है। बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है। सत्तारूढ़ गठबंधन में भाजपा के पास फिलहाल 78 विधायक हैं। गठबंधन में नीतीश कुमार की जदयू (JDU) के पास 45 सीटें हैं। सरकार को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी- हम के चार विधायकों और एक निर्दलीय का भी समर्थन हासिल है।

विजय सिन्हा के इस बयान के बाद बढ़ा तापमान

गौरतलब है कि 25 दिसंबर 2024 को बीजेपी कार्यालय में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का जंयती समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने खुले मंच से यह ऐलान किया था कि, बीजेपी का मिशन है बिहार में अपनी सरकार बनाना। उन्होंने कहा कि, हमारी तड़प तब तक शांत नहीं होगी, जब तक बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं होगी। सिन्हा के इस बयान के बाद बिहार का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है।

सिन्हा के इस बयान पर गौर करें तो यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि यदि होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती है, तो वह सीएम पद के लिए दावेदारी ठोक सकती है। हिंदी बेल्ट में बिहार ही एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां आज तक कोई बीजेपी का मुख्यमंत्री नहीं बन पाया है।

ये भी पढ़ें- ‘लालू यादव वह बैल, जिसे कसाई भी…’, बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने राजद सुप्रीमो को लेकर दिया विवादित बयान