Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी 23 दिसंबर 2024 से ‘प्रगति यात्रा’ शुरू कर रहे हैं. यह यात्रा पश्चिम चंपारण से शुरू हो रही है. इस यात्रा के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जेडीयू ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिखा है कि जब बात बिहार की हो नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो. यह पोस्टर पूरे पटना में लगाए गए हैं. यात्रा के पहले कई जिलों में भी ये पोस्टर दिखाई दे रहे हैं. प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. लगभग 500 जवान, 150 अधिकारी और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. संतपुर के कदमहिया गांव में दो हेलीपैड बनाए गए हैं.
पश्चिम चंपारण से शुरू कर रहे यात्रा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर 2024 को अपनी प्रगति यात्रा पश्चिम चंपारण से शुरू करेंगे. इस यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं. जेडीयू ने इस यात्रा के लिए एक विशेष पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में लिखा है कि जब बात बिहार की हो नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो. यह पोस्टर पूरे पटना और अन्य जिलों में लगाए गए हैं. इस पोस्टर के जरिए जेडीयू नीतीश कुमार को बिहार के विकास का मुख्य चेहरा बताना चाहती है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री की यात्रा के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. लगभग 500 जवानों के साथ 150 से ज्यादा अधिकारी और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए संतपुर के कदमहिया गांव में 2 हेलीपैड बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री के आगमन से संतपुर घोठवा टोला के विकास की उम्मीदें बढ़ गई हैं. यह इलाका वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- ‘यह शुद्ध रूप से राजनीतिक पर्यटन है’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें