मोहम्मद करीमुल्लाह/ मधुबनी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के तहत मधुबनी जिले में 391 करोड़ रुपये की लागत से 395 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट (फेज-II) का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रगति यात्रा में घोषित योजनाओं की स्थिति पूछी, जिसमें मिथिला हाट का विस्तार, मधुबनी में अंतरराज्यीय बस अड्डा, जय नगर शहीद चौक के पास आरओबी निर्माण तथा शहर के लिए रिंग रोड निर्माण शामिल है। साथ ही लौकही प्रखंड के बनगामा में 450 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र और झंझारपुर अंचल के लोहना में 250 एकड़ में औद्योगिक केंद्र की स्थापना का काम चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने पंचायत सरकार भवन, ग्राम न्यायालय, ग्राम सभा कक्ष और पंचायत ज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने नवनिर्मित जीविका भवन का उद्घाटन कर जीविका दीदियों को चाबी सौंपी। इसी अवसर पर 26312 स्वयं सहायता समूहों को बैंक लिंकेज के माध्यम से 301 करोड़ रुपये और सतत् जीविकोपार्जन योजना के 507 लाभार्थियों को 2.53 करोड़ रुपये के चेक वितरित किए।
उन्होंने अररिया संग्राम के पोखर का सौंदर्यीकरण देखा और चारों तरफ सीढ़ीनुमा घाट बनाने का निर्देश दिया। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को चाबियां और कार्ड प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद संजय कुमार झा, मंत्री लेशी सिंह सहित कई सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


