मुजफ्फरपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले को करीब 850 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री इन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

मुख्यमंत्री की यात्रा और सरस्वती पूजा उत्सव को देखते हुए जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एसएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी ने अधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग कर सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। शहर के प्रवेश द्वारों से लेकर जनसभा स्थल तक सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

जनसभा को करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास योजनाओं के उद्घाटन के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिलाधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री अपनी पूर्व में घोषित प्रगति यात्रा की योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके लिए सर्किट हाउस में उच्चस्तरीय बैठक होगी, जिसमें सात निश्चय-2 और ‘हर खेत तक पानी’ जैसी योजनाओं की प्रगति की जांच की जाएगी।

समृद्धि यात्रा का उद्देश्य

मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचाना है। 850 करोड़ की योजनाओं में ग्रामीण सड़कें, स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा से जुड़ी बुनियादी संरचनाएं शामिल हैं। प्रशासन ने लोगों से यातायात नियमों और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।