पटना। बिहार के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य NDA के अन्य नेता 20 नवंबर को राज्य में नई सरकार के शपथ समारोह की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए गांधी मैदान पहुंचे। वहीं भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने 20 नवंबर के शपथ ग्रहण समारोह पर कहा कि नीतीश कुमार की ऐतिहासिक जीत के बाद एनडीए सरकार बना रही है। प्रधानमंत्री यहां रहेंगे। कई मुख्यमंत्री भी आएंगे, एनडीए-भाजपा के नेता, सांसद, पदाधिकारी और विधायक आएंगे। यह एक उत्साहपूर्ण शपथ ग्रहण समारोह है।

दिन रात तैयारियों में जुटा प्रशासन

बिहार के मुख्य सचिव, डीजीपी, पटना डीएम, राज्य प्रभारी, एनडीए के नेता सभी यहा हैं और सुझाव दे रहे हैं, लेकिन यह सरकार का कार्यक्रम है। लाखों लोग भी इस कार्यक्रम में आएंगे। महिलाएं भी आएंगी। हमारी कोशिश होगी कि सभी लोग बिना किसी असुविधा के समारोह देख सकेंं

शिष्टाचार मुलाकात

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने बताया कि दानापुर के नवनिर्वाचित विधायक रामकृपाल यादव जी मेरे निवास स्थान पर आकर शिष्टाचार मुलाकात की। मैंने उनका अभिनंदन कर नए दायित्व के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

पटना के गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंचे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और प्रमुख सचिव भी उनके साथ मौजूद रहे। इन सभी लोगों ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का जायजा लिया।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होने वाले है। जिसको देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पुलिस और एनएससी कमांडो की पैनी नजर रहेगी। बताया जा रहा है कि इस बार शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी स्थिति में कोई भी सुरक्षा में लापरवाही ना हो सके।

जेडीयू के दिग्गज नेता भी रहेंगे मौजूद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, एलजेपी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान, हम पार्टी के जीतन राम मांझी, रालोपा के उपेंद्र कुशवाहा, के साथ सहयोगी दलों के दिग्गज नेता भी शपथ समारोह में पहुंचेंगे। इन नेताओं की मौजूदगी एनडीए की एकजुटता का संकेत मानी जा रही है।