पटना। राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर नीतीश कुमार ने कार्यवाहक सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया. इस दौरान राज्यपाल से मौजूदा विधानसभा को भंग करने की सिफारिश भी की है. इसके साथ ही अब नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी. राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, और नीतीश कुमार को नए सरकार के गठन होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम जारी रखने को कहा है.

गौरतलब है कि बिहार में अब सरकार गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. शुक्रवार को पटना में नीतीश कुमार के घर पर एनडीए नेताओं की बैठक हुई. 15 नवंबर को एक बार फिर एनडीए के विधायकों की बैठक होगी,. बैठक में सीएम पद के नाम और शपथ ग्रहण की तारीख पर मुहर लगेगी.

बता दें कि बिहार में एनडीए ने 125 सीटें जीता है. महागठबंधन ने कड़ी टक्कर देते हुए 110 सीट पर जीत दर्ज की. जेडीयू को 43 सीटें मिली हैं. चिराग़ पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को सिर्फ़ एक सीट पर जीत नसीब हुई है. एक सीट निर्दलीय के हिस्से आई है. महागठबंधन की अगुवाई करने वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं सांसद ओवैसी की पार्टी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीएसपी ने भी एक सीट पर जीत दर्ज की है.