फिरोज अहमद/दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दरभंगा जिले में हुआ भव्य रोड शो एनडीए के लिए गेमचेंजर साबित होता दिख रहा है। एनडीए के स्टार प्रचारक और दरभंगा के सांसद डा. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोड शो ने एनडीए की जीत को पक्का कर दिया है।

बेनीपुर में सीएम का भव्य स्वागत, उमड़ा जनसैलाब

बेनीपुर बाजार में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला पहुंचा तो लोगों का उत्साह देखने लायक था। हर वर्ग, हर समुदाय के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए। सांसद डा. ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार का पाग और अंगवस्त्र से गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सीएम के प्रति जनता का यह समर्थन इस बात का प्रमाण है कि बिहार में एनडीए के पक्ष में प्रचंड लहर चल रही है।

एनडीए गठबंधन एकता और विश्वास का प्रतीक

सांसद डा. ठाकुर ने कहा कि एनडीए का यह चुनाव अभियान केवल राजनीति नहीं, बल्कि एकता और विश्वास का प्रतीक है। बेनीपुर, कुशेश्वरस्थान, अलीनगर और दरभंगा ग्रामीण में सीएम के रोड शो में उमड़ी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि जनता अब स्थिरता और विकास के पक्ष में वोट देने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा एनडीए गठबंधन आपसी समन्वय और परस्पर सहयोग का जीवंत उदाहरण है। जिस एकता के साथ हम चुनाव मैदान में हैं, वह हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

अब बढ़ेगा जीत का अंतराल

डा. ठाकुर ने विश्वास जताया कि सीएम नीतीश कुमार के रोड शो के बाद एनडीए उम्मीदवारों की जीत का अंतर और भी बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता में जिस तरह का उत्साह और विश्वास दिखाई दिया है, उससे यह तय है कि दरभंगा जिले की सभी सीटों पर एनडीए की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है।

नेताओं की मौजूदगी और उत्साह का माहौल

इस अवसर पर बेनीपुर से एनडीए उम्मीदवार प्रो. विनय कुमार चौधरी, जेडीयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार झा, तथा एनडीए गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम में जय-नीतीश और जय-एनडीए के नारों से माहौल गूंज उठा।