पटना। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सत्तासुख के लिए अपनी जिम्मेदारियों को भूलने का आरोप लगाया है। पायलट ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री जरूर हैं, लेकिन इस बात को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता कि वे दिल्ली के दबाव और भाजपा के प्रभाव में रहते हुए अपने शासन को चला रहे हैं।

जानें क्या क्या लगाए आरोप

सचिन पायलट ने बताया कि उम्मीद नहीं थी कि नीतीश कुमार सत्ता के मोह और लालच में इतने लाचार हो जाएंगे। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री का काम केवल अपने पद को सुरक्षित रखना नहीं है, बल्कि बिहार और उसके लोगों के लिए खड़ा होना भी उतना ही जरूरी है। पायलट ने यह भी याद दिलाया कि एक समय नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के कहने पर बिहार के लोगों के नाखून तक दिल्ली भेजे थे। अब वही मुख्यमंत्री सत्ता के लालच में राज्य और लोगों के हितों को नजरअंदाज कर रहे हैं। बिहार का विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में है और 6 नवंबर को पहला चरण का मतदान होगा। पायलट ने कहा कि बिहार की राजनीतिक अहमियत पूरी देश की पार्टियों के लिए स्पष्ट है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पिछले 20 सालों में राज्य में जो हालात बने हैं, वह सबके सामने हैं। इसी वजह से राहुल गांधी ने पहले ही बिहार में यात्रा निकालकर निर्वाचन आयोग और केंद्र सरकार को चेतावनी दी थी कि मतदाताओं के साथ कोई धोखा नहीं हो सकता। पायलट ने चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने पर जोर दिया।

सिस्टम में सुधार लाना है

सचिन पायलट ने कहा कि बिहार के लोग खासकर युवा बदलाव चाहते हैं। उनका मकसद केवल सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम में सुधार लाना है। उन्होंने विश्वास जताया कि महागठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगा और चुनाव में किए गए सभी वादों को पूरा करेगा। पायलट ने युवाओं को प्राथमिकता देने की बात भी दोहराई और कहा कि उनका ध्यान नौजवानों के अवसर और भविष्य पर रहेगा।

लाठियों की चोटें सह चुके हैं युवा

प्रधानमंत्री के रोड शो पर तंज कसते हुए पायलट ने कहा कि जिस सड़क पर प्रधानमंत्री रोड शो कर रहे हैं, वहां पहले पढ़े-लिखे युवा प्रतिरोध के दौरान लाठियों की चोटें सह चुके हैं। पायलट ने कहा कि सत्ता की चाह रखने वाली भाजपा अपने इर्द-गिर्द तालमेल रखती है, लेकिन असली निर्णय जनता के हाथ में है। उन्होंने भरोसा जताया कि 14 नवंबर को महागठबंधन सरकार बनाएगा और जनता के विश्वास पर खरा उतरेगा।

बदलाव का संदेश पूरे देश तक जाएगा

पायलट ने अंत में कहा कि महागठबंधन ने चुनाव में जो मैजिक फिगर बनाया है, उससे भी अधिक सीटें जीती जाएंगी और बिहार में बदलाव का संदेश पूरे देश तक जाएगा। उनका कहना था कि सत्ता किसी के लिए व्यक्तिगत सफलता का माध्यम नहीं हो सकती, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के हित में काम करना होना चाहिए।