समस्तीपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा आज समस्तीपुर पहुंची। सभा में उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने कोई काम नहीं किया था। बिहार की स्थिति पहले खराब थी, पढ़ाई की हालत खराब, सड़कें और बिजली नहीं थी, स्वास्थ्य व्यवस्था भी कमजोर थी। इसके अलावा हिंदू-मुस्लिम झगड़े होते थे। नीतीश ने बताया कि उनकी सरकार आने के बाद कानून का राज स्थापित हुआ और डर का माहौल खत्म हुआ। कब्रिस्तानों की घेराबंदी कर झगड़ों को रोका गया।
विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
CM ने सरायगंज में 827 करोड़ की लागत वाली जिले की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके बाद राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में लगभग 25 स्टॉलों का निरीक्षण किया और छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट भी देखे। यहां एक करोड़ 22 लाख की लागत से नवनिर्मित इम्यूनिटी भवन का उद्घाटन भी किया।
समृद्धि यात्रा के दौरान कुल योजनाएं
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की 71 योजनाओं का शिलान्यास किया, जिसकी कुल लागत 470.24 करोड़ रुपये है। वहीं, 74 योजनाओं का उद्घाटन हुआ, जिनकी कुल लागत 273.22 करोड़ रुपये है।
जनसंपर्क और छात्र वार्ता
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सामने सम्राट चौधरी जिंदाबाद के नारे लगे। उन्होंने स्टॉल का निरीक्षण करते हुए छात्रों और जनता से बातचीत की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


