मुजफ्फरपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’ आज अपने सातवें दिन मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। मुख्यमंत्री सबसे पहले अब्दुल नगर उर्फ माधोपुर में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वे बखरी चौक से चांदनी चौक तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करेंगे और फिर बाजार समिति परिसर पहुंचकर विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे आम लोगों से जन संवाद भी करेंगे।
850 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
मुख्यमंत्री आज करीब 850 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इन योजनाओं में ग्रामीण सड़कों का निर्माण, बाइपास रोड, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी परियोजनाएं, अप्रोच रोड और सिक्स लेन सड़क प्रमुख रूप से शामिल हैं।
पुल, बाजार समिति और छात्रावास का उद्घाटन
चंदवारा स्थित शहर के एक महत्वपूर्ण पुल का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही व्यवसायियों की सुविधा के लिए बाजार समिति में बने नए भवन को भी जनता को समर्पित किया जाएगा। मुख्यमंत्री 46 करोड़ रुपये की लागत से पारू में प्रस्तावित 520 बेड वाले अति पिछड़ा बालिका छात्रावास का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा जिले में 32 पंचायत सरकार भवनों की आधारशिला भी रखी जाएगी।
प्रशासनिक भवन और दुकानों का उद्घाटन
मुख्यमंत्री 71 करोड़ रुपये की लागत से बाजार समिति में बने प्रशासनिक भवन और 283 नई दुकानों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, एनएचएआई और पथ निर्माण विभाग की योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी।
योजनाओं की समीक्षा
रामदयालु नगर से चांदनी चौक तक प्रस्तावित 6 लेन सड़क परियोजना, जिसकी स्वीकृति पहले मिल चुकी है लेकिन एनएचएआई की एनओसी के अभाव में अटकी हुई है, उसकी भी समीक्षा होगी। इसके साथ ही सात निश्चय पार्ट-2 और पार्ट-3 की योजनाओं की प्रगति पर भी मुख्यमंत्री नजर डालेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


