सोहराब आलम/मोतिहारी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से राज्यव्यापी समृद्धि यात्रा पर निकलने जा रहे हैं। इस यात्रा के तहत मुख्यमंत्री 9 जिलों का दौरा करेंगे। यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण से होगी, जबकि पहले चरण का समापन 24 जनवरी को वैशाली जिले में किया जाएगा।

17 जनवरी को मोतिहारी आएंगे मुख्यमंत्री

समृद्धि यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 जनवरी को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और एसपी स्वर्ण प्रभात पुलिस बल के साथ गांधी मैदान पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

योजनाओं की समीक्षा और उद्घाटन

इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के समय शिलान्यास की गई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही कई विकास योजनाओं का उद्घाटन भी प्रस्तावित है। मोतिहारी के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों से सीधे संवाद करेंगे।

24 जनवरी तक चलेगी यात्रा

सरकारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 19 जनवरी को सीतामढ़ी और शिवहर, 20 जनवरी को गोपालगंज, 21 जनवरी को सिवान, 22 जनवरी को सारण, 23 जनवरी को मुजफ्फरपुर और 24 जनवरी को वैशाली जिले का दौरा करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर सभी जिलों में तैयारियां तेज कर दी गई हैं।