अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सासाराम पहुंचे जहां उन्होंने कुल 931 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। सीएम ने कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, बिजली, नगर विकास, सड़क एवं पुल निर्माण जैसे विभागों की योजनाओं का जायज़ा लिया और जनता से संवाद भी किया।

विद्यालय शिक्षा परियोजना परिसर में शिलान्यास कार्यक्रम

शिलान्यास समारोह विद्यालय शिक्षा परियोजना परिसर में आयोजित हुआ जहां मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी जनता को दी। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे। सीएम ने बताया कि उनके प्रगति यात्रा के दौरान जो योजनाएं घोषित की गई थीं उनमें से 515 करोड़ रुपये की योजनाओं का आज शिलान्यास किया गया है। इसके अतिरिक्त नहर पथ के चौड़ीकरण और पुल निर्माण बिजली और नगर विकास से जुड़ी योजनाओं का भी कार्य आरंभ किया गया।

फजलगंज स्टेडियम में कार्यकर्ता संवाद

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री न्यू स्टेडियम फजलगंज पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने भाषण में सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा पहले जो लोग सत्ता में थे वे सिर्फ अपने परिवार की महिलाओं को ही आगे बढ़ाते थे। लेकिन हम समाज के हर वर्ग की महिलाओं को सम्मान और अवसर दे रहे हैं।

कब्रिस्तान से मंदिर तक

सीएम ने कहा कि पहले सिर्फ कब्रिस्तान की घेराबंदी की जाती थी लेकिन हमने सात साल पहले पुराने मंदिरों की घेराबंदी भी शुरू की। इससे कई गड़बड़ी फैलाने वालों की योजनाएं विफल हो गईं। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार ने विकास की सोच के साथ हर वर्ग और क्षेत्र को जोड़ने का प्रयास किया है।