मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मीनापुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के कार्यों और उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

पहले हिंदू-मुस्लिम में झगड़े आम थे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया है। उन्होंने याद दिलाया कि सत्ता में आने से पहले राज्य में भय और अराजकता का माहौल था। लोग शाम के बाद घर से निकलने से डरते थे। उन्होंने कहा पहले हिंदू-मुस्लिम के बीच झगड़े होते थे मंदिरों में चोरी और गड़बड़ी की घटनाएं आम थीं लेकिन हमने वो सब बंद कराया। अब राज्य में शांति और सौहार्द का वातावरण कायम है।

40 लाख से अधिक युवाओं को मिला रोजगार

विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए नीतीश कुमार ने बताया कि उनकी सरकार ने अब तक 40 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में सरकार का लक्ष्य 1 करोड़ रोजगार सृजित करने का है। सीएम ने कहा पहले की सरकारों ने रोजगार की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। हमने युवाओं को काम देने के लिए नई योजनाएं शुरू कीं और हर क्षेत्र में अवसर पैदा किए।

शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य में बड़ा बदलाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा सड़क और स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य ने उल्लेखनीय प्रगति की है। हमने गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछाया स्कूलों में शिक्षक बहाल किए और अस्पतालों को सशक्त बनाया उन्होंने कहा।

विपक्ष सिर्फ वोट मांगने आता है

विपक्ष पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग पहले सत्ता में थे उन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया। वे सिर्फ चुनाव के वक्त वोट मांगने आते हैं लेकिन हमने बिना रुके काम किया और बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया उन्होंने कहा सभा में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान कई बार तालियां बजाकर समर्थन जताया। नीतीश कुमार ने जनता से अपील की कि वे प्रदेश की शांति और विकास को बनाए रखने के लिए फिर से उनकी सरकार को मौका दें।