बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सरकारी कार्यक्रम में मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है। इस मामले में वह पाकिस्तान भी उतर आया है, जहां अल्पसंख्यक महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति बहुत चिंताजनक है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने इस घटना की निंदा की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में डार ने इस घटना को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि यह अल्पसंख्यक अधिकारों की रक्षा करने और इस्लामोफोबिया की बढ़ती लहर को रोकने की तत्काल आवश्यकता को उजागर करता है।
डार ने आगे कहा कि ‘महिलाओं और धार्मिक मान्यताओं के प्रति सम्मान हर समाज में मौलिक और गैर-समझौता योग्य सिद्धांत बने रहने चाहिए।’ पाकिस्तान की मानवाधिकार परिषद ने भी इस घटना की निंदा की है और भारत सरकार से तुरंत पारदर्शी और निष्पक्ष जांच का आग्रह किया। एक्स पर एक बयान में पाकिस्तान ह्यूमन राइट काउंसिल ने कहा, यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति का अपमान नहीं है, बल्कि मानवीय गरिमा, धार्मिक स्वतंत्रता, महिलाओं की व्यक्तिगत स्वायत्तता और मौलिक मानवाधिकारों पर खुला हमला है, जो किसी भी सभ्य, लोकतांत्रिक और तथाकथित धर्मनिरपेक्ष राज्य में अस्वीकार्य है।’
इसके अलावा पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर हुसैन अंद्राबी ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि एक सीनियर नेता का मुस्लिम महिला का जबरन हिजाब हटाना बेहद गलत है। भारत ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत बढ़ रही है। अंद्राबी ने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाएं भारत में मुस्लिम महिलाओं के अपमान को सामान्य बनाने का खतरा पैदा करती हैं। साथ ही मुस्लिमों के प्रति असहिष्णुता को बढ़ावा देती हैं।
पाकिस्तानी डॉन ने नीतीश कुमार को धमकी दी
पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने वीडियो जारी नीतीश कुमार को धमकी दी है। भट्टी ने कहा कि नीतीश कुमार सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें, वरना बाद में ये मत कहना की चेतावनी नहीं दी गई थी। शहजाद के खिलाफ पटना के साइबर थाना में केस दर्ज किया गया है। शहजाद भट्टी हाल ही में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देकर सुर्खियों में आया था। भट्टी से जान का खतरा बताते हुए लॉरेंस के तिहाड़ जेल में बंद भाई अनमोल बिश्नोई ने भी दिल्ली कोर्ट से बुलेटप्रूफ जैकेट और गाड़ी की डिमांड की थी।
नीतीश कुमार के बचाव में मंत्री
घटना की चौतरफा आलोचना के बीच बिहार सरकार में मंत्री जमा खान ने मुख्यमंत्री का बचाव किया। उन्होंने कहा कि इस कृत्य के पीछे कोई गलत इरादा नहीं था। जमा खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार को सब जानते हैं। वे समाज के हर वर्ग के लिए काम करते हैं। महिला डॉक्टर उनकी बेटी जैसी है। नीतीश कुमार ने पिता या अभिभावक की तरह व्यवहार किया। उन्हें गर्व महसूस हो रहा था कि अल्पसंख्यक समुदाय की बेटी ने उनकी सरकार में सफलता हासिल की है।
पाकिस्तानी डॉन की धमकी का जवाब
खान ने आरोप लगाया कि विपक्ष इस मुद्दे का अनावश्यक रूप से राजनीतिकरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ लोग बिना किसी कारण के नीतीश कुमार पर निराधार आरोप लगा रहे हैं। जमा खान ने हिजाब विवाद के संबंध में मुख्यमंत्री को कथित तौर पर एक पाकिस्तानी डॉन द्वारा दी गई धमकी की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह भारत है। लोग धमकियां दे सकते हैं, लेकिन उनका कोई मतलब नहीं है। हम भारतीय हैं, और हम किसी से नहीं डरते।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



