Bihar Politics: बिहार चुनाव में एनडीए को मिली बंपर जीत के बाद नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंत्रिमंडल में किस पार्टी से कितने विधायक मंत्री बनेंगे इस बात पर भी सहमति बन गई है। बिहार के लिए कल का दिन अहम होने वाला है। सुबह 10 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है। वहीं, सुबह 11 बजे सीएम आवास पर एनडीए विधायक दल की बैठक भी होनी है, जिसमें नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

कल इस्तीफा सौंपेंगे नीतीश कुमार

इसके बाद नीतीश कुमार राजभवन जाकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करेंगे और एनडीए के अन्य सभी घटकों के समर्थन पत्र के साथ अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इसके बाद 20 नवंबर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

गृह विभाग और डिप्टी सीएम को लेकर फंसा पेंच

सामने निकलकर आ रही खबरों के मुताबिक बीजेपी और जदयू दोनों ही विधानसभा स्पीकर पद अपने पास रखना चाहते हैं। हालांकि इस पद पर बीजेपी से 9 बार के विधायक रहे प्रेम कुमार का नाम सामने आ रहा है। साथ ही यह खबर भी सामने आई है कि जदयू चाहती है कि यदि बीजेपी से कोई स्पीकर होगा तो बिहार में दो डिप्टी सीएम न हों। ऐसे में कौन सा पद किसके खाते में जाता है और कितने डिप्टी सीएम होते हैं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। इसके अलावा बीजेपी की नजर गृह विभाग पर भी है, जिसे जदयू नहीं देना चाहेगी। गौरतलब है कि गृह विभाग हमेशा से नीतीश के पास ही रहा है।

10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने पहली बार मार्च 2000 में बिहार के मुख्यमंत्री बने थे। दूसरी बार नवंबर 2005 में नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम के रूप में शपथ ली। इसके अलावा उन्होंने फरवरी 2015 , नवंबर 2015, जुलाई 2017, नवंबर 2020, अगस्त 2022,
जनवरी 2024 में 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली। वहीं, अब आगामी 20 नवंबर 2025 को 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे।

ये भी पढ़ें- सबको निकाल दूंगा तो पार्टी में रहेगा कौन? पारिवारिक कलह को लेकर तेजस्वी ने कही ये बात, नेता प्रतिपक्ष पद लेने से किया इंकार