पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निजी क्षेत्रों में आरक्षण लागू किए जाने की वकालत की है. नीतीश ने कहा कि कि ये उनकी व्यक्तिगत राय है. इस पर उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर बहस कराए जाने की मांग की है. नीतीश ने पटना के लोक संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में आउटसोर्सिंग में आरक्षण उसके प्रावधानों के तहत किया गया है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
उनके फैसलै का विरोध करने वालों पर बरसते हुए नीतीश ने कहा कि जिन्हें आरक्षण के विषय में बुनियादी जानकारी नहीं है वइसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो फैसले किए हैं वो बिहार के लोगों की भलाई के लिए है. उन्होंने कहा कि इसी फैसले के लिए वो पुराने वाले गठबंधन में लौटे हैं.
गौरतलब है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कुछ दिन पूर्व नीतीश को आरक्षण विरोधी बताया था. नीतीश कुमार ने एकबार फिर जीएसटी की वकालत करते हुए कहा कि जो लोग जीएसटी का विरोध कर रहे हैं, उनसे पूछा जाए कि इसका प्रस्ताव कब आया था.