Nitish Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच अब बढ़ता जा रहा है। पर्थ में खेले गए पहले मैच में हार मिलने के बाद मेजबान टीम ने रविवार को एडिलेड टेस्ट में जीत दर्ज करने के साथ 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। पहले टेस्ट में यशस्वी और कोहली के शतक से भारतीय टीम ने मजबूत पकड़ बनाई थी, जिसके चलते उस मैच में जीत मिली, लेकिन दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग अटैक ने भारतीय टॉप ऑर्डर को बिखेरकर रख दिया। हालांकि, इस बीच भारत के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने दोनों मैचों में कमाल का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया है। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने शानदार खेल के चलते पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। कौन सा है वो रिकॉर्ड आइए जानते हैं।

बता दें कि जहां एक ओर भारत के दिग्गज बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आ रहे थे, वहीं दूसरी ओर पहले टेस्ट में डेब्यू करने वाले 21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी बेखौफ होकर इसका सामना कर रहे थे। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछली चार पारियों में से तीन पारियों में रेड्डी भारत के लिए शीर्ष स्कोरर रहे हैं। पर्थ टेस्ट में उन्होंने 41 और 38 रनों की पारियां खेली थीं और एक विकेट भी हासिल किया था। इसी तरह दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने वही फॉर्म जारी रखी और दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दोनों पारियों में 42-42 रन बनाए।

नीतीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड

गौरतलब है कि नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने करियर में कुल दो टेस्ट मैच खेले हैं, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ही खेले हैं, जिसमें वह 163 रन बना चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 7 छक्के भी लगाए हैं। नीतीश ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा है। सहवाग ने साल 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के दौरान 6 छक्के लगाए थे। तब उन्होंने 8 पारियों में कुल 464 रन बनाए थे।

खास बात यह है कि उन्होंने दो टेस्ट खेलकर ही सहवाग के कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज के दौरान 7 छक्के तो सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज भी नहीं लगा पाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

भारतीय बल्लेबाजछक्केटेस्ट सीरीजवर्ष
नीतीश रेड्डी7ऑस्ट्रेलिया2024-25
वीरेंद्र सहवाग6ऑस्ट्रेलिया2003-04
मुरली विजय6ऑस्ट्रेलिया2014-15
सचिन तेंदुलकर5ऑस्ट्रेलिया2007-08
रोहित शर्मा5ऑस्ट्रेलिया2014-15
मयंक अग्रवाल5ऑस्ट्रेलिया2018-19
ऋषभ पंत5ऑस्ट्रेलिया2018-19

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H