कुंदन कुमार/ पटना। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि वे फर्जी वोटर कार्ड के जरिए चुनाव जीतने की साज़िश कर रहे हैं। राय ने दावा किया कि तेजस्वी यादव के पास दो वोटर कार्ड हैं और इस मामले का चुनाव आयोग ने खुलासा कर दिया है। नित्यानंद राय ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा तेजस्वी यादव लोकतंत्र की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहे हैं। उनके पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं। चुनाव आयोग ने इसकी पुष्टि की है और इस तरह के फर्जीवाड़े को अब देश बर्दाश्त नहीं करेगा।

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में तेजस्वी यादव ने एक बयान में कहा था कि SIR (Systematic Investigation & Removal) प्रक्रिया के तहत बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट से नाम हटाए जा रहे हैं जो जनता के अधिकारों का हनन है। इसके जवाब में नित्यानंद राय ने तेजस्वी पर झूठ फैलाने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। राय ने कहा कि तेजस्वी SIR प्रक्रिया पर सवाल इसलिए उठा रहे हैं, क्योंकि उनकी अपनी वोटर आईडी संदेह के घेरे में है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी SIR प्रक्रिया में चुनाव आयोग के रुख को सही ठहराया है, जो तेजस्वी के आरोपों को खारिज करता है।

सियासी आरोप-प्रत्यारोप तेज

यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी जोरों पर है। आरजेडी लगातार यह आरोप लगा रही है कि SIR के जरिए वोटरों को जाति और वर्ग के आधार पर टारगेट किया जा रहा है, जबकि बीजेपी इसे चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की कवायद बता रही है। अब नित्यानंद राय के इस सीधे आरोप से बिहार की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। यदि चुनाव आयोग द्वारा दो वोटर कार्ड रखने की पुष्टि होती है, तो तेजस्वी यादव को कानूनी और राजनीतिक दोनों चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें