कुंदन कुमार, पटना. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पटना में हो रही INDI की बैठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. नित्यानंद राय ने इस बैठक को घमंडियां एलायंस करार देते हुए कहा कि, तेजस्वी और कांग्रेस में कस के टकराहट है. तेजस्वी जहां घर भ्रष्टाचारी और परिवारवादी विचारधारा का नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं, कन्हैया कुमार भारत तेरे टुकड़े होंगे का सरदार है.
दोनों को बिहार की जनता अच्छी तरीके से पहचानती है, दोनों के बीच सत्ता में बैठने के लिए महाजंग चल रहा है.
‘नीतीश कुमार होंगे अगले मुख्यमंत्री’
नित्यानंद राय ने आगे कहा कि, जनता एनडीए को स्वीकार कर सबको नकार चुकी है. नीतीश कुमार अगले मुख्यमंत्री होंगे, इसलिए यहां किसी की गुंजाइश नहीं है. मुर्शिदाबाद हिंसा में पीड़ितों से ममता बनर्जी के नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि, सारे के सारे कारण की जड़ खुद ममता बनर्जी हैं. सत्ता और वोट की खातिर वहां पर जघन्य अपराध कराया जा रहा है. ममता का नाम सिर्फ ममता है उनके अंदर कोई ममता नहीं है, सिर्फ क्रूरता है.
उन्होंने कहा कि, देश से गरीबी मिटे सबका साथ सबका विकास जिसे पसंद है वैसे लोग एनडीए में है और परिवारवादी लोग जो देश को नुकसान पहुंचाते हैं वह उधर हैं. गौरतलब है कि पटना में आज महागठबंधन की बड़ी बैठक हो रही है. बैठक में सीट शेयरिंग, सीएम फेस और चुनाव की तैयारियों को लेकर अहम चर्चा हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें