कुंदन कुमार/पटना। एग्जिट पोल के रुझानों के बीच राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया कि इस बार जनता ने एनडीए को भारी बहुमत देने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के जो नतीजे सामने आ रहे हैं, वे जनता की आवाज का प्रतिबिंब हैं। राय ने विश्वास जताया कि असली नतीजों में एनडीए को एग्जिट पोल से भी अधिक सीटें मिलेंगी और सरकार दो-तिहाई बहुमत से ज्यादा के साथ बनेगी।

नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात

नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और काम का असर साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन की लहर राज्य में चल रही है। केंद्र और राज्य दोनों की सरकारों ने युवा, महिला और गरीब वर्ग के कल्याण के लिए जो योजनाएं चलाई हैं, उनका असर मतदान में दिखा है। जनता ने इन विकास कार्यों पर भरोसा जताया है और उसी का नतीजा एग्जिट पोल में परिलक्षित हो रहा है।

जनता ने उन्हें नकार दिया

विपक्ष द्वारा एग्जिट पोल के आंकड़ों पर उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए राय ने कहा कि विपक्ष के नेता मन से भी जानते हैं कि जनता ने उन्हें नकार दिया है, लेकिन वे इसे मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा दिल उनका मान रहा है लेकिन वे नहीं मान रहे हैं। अब एक-दो दिन की बात है, जब नतीजे आएंगे तो उन्हें मानना ही पड़ेगा। जनता ने उन्हें साफ संदेश दे दिया है और उनका सुपड़ा साफ होने वाला है।

सभी वर्ग को मिल रहा लाभ

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया है। चाहे वह किसान हो, मजदूर हो, युवा या महिला सबको योजनाओं का लाभ मिला है। यही वजह है कि जनता ने इस बार एनडीए के पक्ष में ऐतिहासिक मतदान किया है।

जीत साबित करेंगे

नित्यानंद राय ने विश्वास जताया कि आने वाले नतीजे न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में एनडीए की नीतियों और नेतृत्व की जीत साबित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनता के विश्वास और विकास के एजेंडे पर लड़ा गया है और परिणाम उसी दिशा में जाएंगे।