Bihar News: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने आज बुधवार को पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, भाजपा संविधान गौरव यात्रा कर रही है. संविधान सम्मान दिवस के रूप में यह कार्यक्रम बिहार के हर जिले में हो रहा है. उन्होंने कहा कि, संविधान को न समझने वाले और संविधान की भावनाओं को हमेशा आघात पहुंचाने वाले व्यक्ति का नाम राहुल गांधी है और पार्टी का नाम कांग्रेस, सपा, RJD, कम्युनिस्ट पार्टी है, जिन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि संविधान की मूल भावना देश की गरीबी मिटाना है.

पीएम मोदी के नेतृत्व में मिला सम्मान

नित्यानंद राय ने आगे कहा कि, सबको समान अवसर देना है. समता के भाव के आधार पर यहां की व्यवस्था बने. न्याय की व्यवस्था हो. सबको अवसर मिले और जो गरीब वंचित दलित हैं उनके उत्थान का पूरा मौका मिले. 10 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में संविधान को जो सम्मान मिला है और संविधान के मूल भावनाओं के अनुरुप देशहित और जनहित में जो काम हुआ है वो अद्भुत और अनोखा हुआ है.

ये भी पढ़ें- BJP को बड़ा झटका, जदयू ने भाजपा सरकार से वापस लिया अपना समर्थन, अब विपक्ष में बैठेंगे JDU विधायक