कुंदन कुमार, पटना. Nityanand Rai News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की पत्रकारों से बातचीत करते हुए जुबान फिसल गई. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बता दिया. दरअसल आज सोमवार को पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा की नौकरी का क्रेडिट तेजस्वी यादव ले रहे हैं. इस पर जवाब देते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि, जो नौकरियां दी गई थी या जो दी जा रही हैं. उसका निर्णय प्रधानमंत्री नीतीश कुमार ने लिया था.
‘जनता जय-जय कर रही’
नित्यानंद राय ने कहा कि, ‘तेजस्वी यादव को यह भी पता नहीं है कि राज्य का प्रधान मुख्यमंत्री होता है. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नौकरियां दी जा रही है और बिहार की जनता जय-जय कर रही है. तेजस्वी यादव को यह समझ लेना चाहिए.’
ये भी पढ़ें- NDA बैठक में बुलावा नहीं मिलने के बाद RLJP में बड़ा फेरबदल, पार्टी प्रमुख पशुपति पारस ने उठाया ये कदम
‘झारखंड में बनेगी एनडीए की सरकार’
झारखंड चुनाव पर उन्होंने दावा किया कि, ‘झारखंड में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. प्रधानमंत्री का कद बड़ा हो रहा है. प्रधानमंत्री के भगीरथ प्रयास सेसे बहती हुई विकास की गंगा का असर गरीबों के जीवन पर पड़ा है और लोग खुश हैं. झारखंड में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है.’
ये भी पढ़ें- बिहार के इस मंदिर में मिलती है सरकारी नौकरी, सुबह-शाम लगती है सैकड़ों छात्रों की भीड़
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें