कुंदन कुमार/पटना: राहुल गांधी के बिहार दौरे पर तंज करते हुए केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राहुल जी बिहार आए हैं, उनका स्वागत है, वो जहां जाते हैं सबसे पहले अपने सहयोगी और सहयोगी पार्टियों की खटिया खड़ा कर देते हैं. यहां भी तेजस्वी यादव का खटिया खड़ा करने आए हैं.
‘देश को लूटते रहे हैं’
आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भ्रम फैला रहें हैं. संविधान की मूल भावना ‘सबका साथ-सबका विकास’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. संविधान के सच्चे पुजारी वो है, संविधान हाथ में लेकर दिखावटी और बनावटी लोग देश को लूटते रहे हैं.
बेगूसराय आएंगे राहुल गांधी
बता दें कि ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के तहत 7 अप्रैल यानी आज कन्हैया कुमार का साथ देने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बेगूसराय आने वाले है. इसको लेकर बेगूसराय में व्यापक तैयारी देखी जा रही है. वहीं, कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. इसको लेकर जगह जगह राहुल गांधी और कन्हैया कुमार के बैनर और पोस्टर लगे हुए है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के इस जिले में जेडीयू पार्टी से मुसलमानों का मोह हुआ भंग, एक साथ 15 नेताओं ने छोड़ी पार्टी
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें