Niva Bupa Shares: हाल के वर्षों में कई कंपनियां अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आई हैं. इसके साथ ही उन्हें निवेशकों का भी पूरा समर्थन मिला है. कुछ निवेशक हर IPO में अपना पैसा लगाते हैं और कई बार अच्छा प्रीमियम पाने में सफल भी होते हैं.
आपको बता दें कि कुछ IPO ने 90 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जिसके चलते निवेशक आकर्षित हो रहे हैं. इस बीच, गुरुवार को एक्सचेंजों पर निवा बूपा हेल्थकेयर के शेयर लिस्ट हुए.
बीएसई पर इसकी शुरुआत 78.5 रुपये से हुई, जो इसके इश्यू प्राइस 74 रुपये से 6.1 फीसदी प्रीमियम था. वहीं, एनएसई पर भी शेयर 78.1 रुपये पर दाखिल हुए हैं.
Niva Bupa Shares: जीडीपीआई के आधार पर देश की 3 बड़ी कंपनियां
निवा बूपा आईपीओ को बोली के आखिरी दिन रिटेल निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला, जिसके चलते यह सफल रहा. यह कंपनी वित्त वर्ष 2024 में 5,494 करोड़ रुपये के समग्र स्वास्थ्य जीडीपीआई के आधार पर भारत की तीसरी सबसे बड़ी और दूसरी सबसे तेजी से बढ़ने वाली एसएएचआई है.
जिसने वित्त वर्ष 2022 से 2024 तक 41.37% की सीएजीआर वृद्धि दर्ज की है. इसे वित्त वर्ष 2024 में 5,499.43 करोड़ रुपये का सकल प्रत्यक्ष लिखित प्रीमियम (जीडीपीआई) प्राप्त हुआ है.
7 नवंबर को खोला गया था आईपीओ
यह आईपीओ 7 नवंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था, जबकि 11 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, आखिरी दिन इसे 1.80 गुना सब्सक्राइब किया गया और 17,28,57,143 शेयरों के मुकाबले 31,13,62,800 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.
Niva Bupa Shares: यह था प्राइस बैंड
आपको बता दें कि कंपनी ने आईपीओ के जरिए 2,200 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश की थी, जिसमें 800 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स द्वारा 1,400 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल शामिल था.
इसका प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर था. मालूम हो कि कंपनी ने आईपीओ के इश्यू साइज को घटा दिया था, पहले इसकी योजना 3000 करोड़ रुपये जुटाने की थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक