नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. यह तूफान 25 नवंबर को तमिलनाडु के मामल्लपुरम और पुडुचेरी के कराईकल तटों से टकराएगा. वैज्ञानिकों ने इस तूफान का नाम ‘निवार’ रखा गया है. निवार तूफान तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश के बाद तबाही मचा सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात निवार पुडुचेरी से करीब 400 किलोमीटर दूर है. जो अगले 24 घंटे में तेजी से आगे बढ़ता हुआ विकराल रूप ले सकता है. मौसम विभाग के अनुसार ये तूफान 25 नवंबर की शाम को कराईकल और मामल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकरा सकता है. इस दौरान 120-130 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने की उम्मीद है.
इस बीच पुडुचेरी के जिला मजिस्ट्रेट ने निवार तूफान के मद्देनजर आज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरे इलाके में 26 नवंबर तक धारा 144 लगाने का आदेश जारी किया है. इस दौरान सभी दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि दूध की दुकानें, पेट्रोल पंप खोलने की इजाजत है.
एनडीआरएफ के डायरेक्टर जनरल ने बताया कि चक्रवात निवार से निपटने के लिए तमिलनाडु में 12 टीमें, पुडुचेरी में 2 टीमें, कराईकल में 1 टीम तैनात की गई है. इसके साथ ही नेल्लोर में 3 टीमें तैयार की गई है. एक टीम चित्तूर में तैनात की गई है. कुल 22 टीमें मोर्चे पर तैनात हैं, जबकि 8 टीमों को तैयार रहने को कहा गया है.