सुप्रिया पांडेय, रायपुर। ‘निवार’ के असर से आज पूरे प्रदेश में बादल छाए रहने के साथ तापमान में अंतर दर्ज किया गया है. बादलों की वजह से ठंड में कमी आई है. निवार चक्रवात की वजह से होने वाली बारिश के बाद मौसम खुलेगा, जिसके साथ तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के अनुसार, अति प्रबल चक्रवात ‘निवार’ पुडुचेरी और कराईकाल के बीच आधी रात में टकराया है. चक्रवात के आगमन से पहले से ही मौसम में बदलाव देखा जा रहा था. तट से टकराने के बाद बाद चक्रवात की रफ्तार में कमी आई है. लेकिन इसका असर आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के अलावा छत्तीसगढ़ तक देखने को मिल रहा है.

मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि ‘निवार’ यह एक वेरी सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म है. इसकी वजह से प्रदेश में बादल छाए रहेंगे. बस्तर, अंबिकापुर, सरगुजा संभाग में बारिश होने की संभावना है. आने वाले दिनों में टेंपरेचर में गिरावट नहीं होगी, लगभग हर जगह पर मिनिमम टेंपरेचर बढ़ गया है, जिसके कारण से रात में ठंड का एहसास कम हो गया है. कल से बादल हटने शुरू हो जाएंगे, लेकिन नमी की मात्रा बरकरार रहेगी. बादल हटने के बाद ठंड पड़ेगा.