धर्मेद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील के गंज मोहल्ला, गंज गेट के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने एक छोटे से घर में लगी आग ने सिर्फ दीवारें नहीं जलाईं, उस आग ने एक माँ की सालों की मेहनत, उसकी बचत और उसके बच्चों के भविष्य को राख में बदल दिया। ये आग सिर्फ एक घर में नहीं लगी, ये आग उस गद्दी में लगी, जिसमें एक गरीब महिला अपने बच्चों का कल छुपाकर रखती थी। शारदा जोगी ने पति की शराब की लत से बचाने के लिए जो-जो पैसे जोड़कर रखे थे, वो सारे सपने आज राख बन चुके हैं।
READ MORE: शिक्षिका की क्रूरता: होमवर्क नहीं करने पर UKG की छात्रा को मारा थप्पड़, नीचे गिरने से टूटा हाथ
यह दिल दहला देने वाली घटना निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील के गंज मोहल्ला, गंज गेट के पास की है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले एक छोटे से घर में अचानक भीषण आग लग गई। इस आग में घर की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। बर्तन, कपड़े, राशन, बिस्तर, कुछ भी नहीं बचा। सबसे दर्दनाक बात यह रही कि घर की महिला सदस्य शारदा जोगी का सोने का मंगलसूत्र और चांदी की पायल भी आग में जल गए। शारदा जोगी के पति बबलू जोगी दिन में अंडे का ठेला लगाकर परिवार का पेट पालता था, लेकिन उनमे एक बुरी आदत भी थी और वो शराब की थी। बबलू जोगी दिन में अंडे का ठेला लगाकर किसी तरह अपने परिवार का पेट भरते हैं, लेकिन रात होते ही शराब की लत उन पर हावी हो जाती है। लेकिन उनकी पत्नी शारदा रोज़-रोज़ थोड़े-थोड़े पैसे बचाकर गद्दी के नीचे छुपा कर रखती थी। इसी डर से शारदा जोगी अपने बच्चों के भविष्य के लिए पैसे छुपाती थी। लेकिन आग ने किसी को नहीं बख्शा।
READ MORE: गुंडों के साथ ससुराल पहुंची दुल्हन: दहेज की बाइक बांधकर ले गए, सास-ससुर ने मारपीट के लगाए आरोप
गद्दी के नीचे छुपी वो पूरी जमा पूंजी भी जलकर खाक हो गई। आज हाल ये है कि बबलू और शारदा जोगी रो-रोकर बेहाल हैं। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा इस आग के बाद खुले आसमान के नीचे खड़े हैं। सूचना मिलने के बाद ओरछा तहसीलदार सुनील बाल्मीक और पटवारी मेहरबान रैकवार मौके पर पहुंची और पीड़ित जोगी परिवार से मुलाकात की। इस दौरान तहसील सुनील बाल्मीक ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया और उन्हें संबल प्रदान किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


