धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सपा से दूरी बनाई है तो हम भी उत्तर प्रदेश में दूरी बना लेंगे। इसके साथ कांग्रेस से गठबंधन की बात को सिरे से खारिज कर दिया। वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ड्रोन देखकर भाजपाइयों की याद आ जाती है।
दरअसल, मंगलवार को अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी मीरा दीपक यादव के समर्थन में सभा को संबोधित करने निवाड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले ओरछा में श्रीरामराजा सरकार के मंदिर में दर्शन किए और नुक्कड़ सभा में जनता को संबोधित किया। सपा प्रमुख को सुनने के लिए हजारों लोगों की भीड़ मौजूद रही। अपने उद्बोधन में अखिलेश ने कहा कि आप पहले भी सपा प्रत्याशी को जीता चुके है, इसी वजह से दोबारा आशीर्वाद लेने आए है।
BREAKING NEWS: बीजेपी प्रत्याशी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, इलाज के लिए बाहर भेजने की तैयारी
ये ड्रोन चीप लगे 2000 के नोट तो ढूंढने नहीं आ गए- अखिलेश यादव
उन्होंने कहा कि यह तो अच्छा हुआ कांग्रेस ने हमें पहले ही अलग कर दिया। कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद, उत्तरप्रदेश में हम भी कांग्रेस से दूरी बना लेंगे। भाजपा पार्टी पर तंज कसते हुए वहां उड़ रहे ड्रोन को देखते हुए कहा कि यह ड्रोन देखकर मुझे भाजपा के लोगों की याद आ जाती है। बीजेपी के लोगों ने कहा था कि दो हजार के नोट में चीप लगी हुई है, तो मुझे यह लगता है कि यह ड्रोन चीप लगे दो हजार के नोट तो ढूंढने नहीं आ गए। नोटबंदी कर के भाजपा ने सभी को धोखा दिया। भाजपा ने कहा था कि अमीरों का पैसा जमा हो जाएगा और गरीबों को फायदा होगा। आज हमारे गरीब और किसान परेशान है।
एमपी का नौजवान किसान परेशान- सपा प्रमुख
अखिलेश ने कहा कि भाजपा के राज में महंगाई दोगुना हो गई। आंकड़े बता रहे है कि 84 प्रतिशत नौजवान बेरोजगार है, किसानों को पैदावार का पैसा नहीं मिल रहा है, तो भारत कैसे विश्वगुरू हो सकता है। भारत को विश्वगुरू बनाने वाले यही लोग हमारे नौजवानों और किसानों को धोखा दे रहे है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि 13 करोड़ लोग हमने गरीबी रेखा से बाहर कर लिए, मध्यप्रदेश की आबादी तो लगभग 8 करोड़ है और कम से कम 1 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए होंगे।
MP में ऐसी कोई सड़क नहीं जहां विमान उतर सके
उन्होंने कहा कि यहां पर भी कुछ लोग है जो गरीबी रेखा से बाहर आए होंगे। बीजेपी वालों पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह गरीबों और नौजवानों का सपना मार रहे है। भाजपा वाले राशन देकर हम लोगों को गुलाम बनाना चाहते है। मुझे पूरा भरोसा है आप इस गुलामी के खिलाफ सपा प्रत्याशी को एक-एक वोट देकर हमारी मदद करने का काम करेंगे। आरोप लगाते हुए उन्होंने साफ कहा कि मध्यप्रदेश की ऐसी कोई सड़क बता दो जो भाजपा ने बनाई हो और जहां पर एरोप्लेन उतर सकता हो।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक