भोपाल। निवाड़ी जिले के सेतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे चार साल के बच्चे को निकालने के लिए सेना का रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है. बच्चे को ऑक्सीजन दी जा रही है. जानकारी के अनुसार खेत में बोरवेल के लिए खुदाई की गई थी. लगभग 200 फुट खुदाई हुई थी. जिसमें बुधवार को हरिकिशन का प्रहलाद खेलते समय गडढे में गिर गया था. संभावना इस बात की जताई जा रही है कि बच्चा बीच मे फंसा हुआ है.

बच्चे को सुरक्षित निकलाने के अभियान में सेना के साथ अन्य दल राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं. प्रहलाद जिस बोरवेल के गड्ढे में गिरा है उसके समानांतर खुदाई की जा रही है.

प्रदेश के गृहमंत्री नरेात्तम मिश्रा का कहना है कि बच्चा लगभग 49 फुट की गहराई पर फंसा हुआ है. अब तक 45 फुट तक की खुदाई कर ली गई है. बच्चे को बचाने की मुहिम में प्रशासन पूरी रात लगा रहा, पूरा देश बच्चे के लिए दुआएं कर रहा है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चे के सुरक्षित निकालने की कामना करते हुए ट्वीट कर कहा कि ओरछा के सेतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे मासूम प्रह्लाद को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सेना बचाव कार्य में जुटी है. मुझे विश्वास है कि शीघ्र प्रह्लाद को सकुशल बाहर निकाल लिया जायेगा. ईश्वर बच्चे को दीघार्यु प्रदान करें, आप और हम सब मिलकर प्रार्थना करें.