धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा निवाड़ी पहुंची। जहां धीरेंद्र शास्त्री ने खुले मंच से बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि पहले खुद को हिंदू बनना है। फिर घर वालों को कट्टर हिंदू बनना है और फिर भारत को हिंदुओं का देश बनाए जाने की बात कही है।

गुरुवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा निवाड़ी जिले में प्रवेश की। जहां आमजन व श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बागेश्वर बाबा ने खुले मंच से बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पहले खुद को हिंदू बनना है। फिर घरवालों को कट्टर हिंदू बनना है। फिर समाज, मोहल्ला, ग्राम, जिला, राज्य और इसके बाद भारत को कट्टर हिंदुओं का देश बनाना है।

ये भी पढ़ें: हिंदू एकता पदयात्रा का आठवां दिनः यूपी के विधायक राजा भैया भी हुए शामिल, बोले- सब कुछ बदलना मुश्किल लेकिन यह एक अच्छी शुरुआत

आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री हिंदू एकता पदयात्रा कर रहे है। वे बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक पदयात्रा करेंगे। आज इस यात्रा का आठवां दिन है। गुरुवार को साढ़े 15 किलोमीटर की यात्रा आज रात ओरछा तिगेला पहुंचेगी। कल शुक्रवार सुबह यात्रा ओरछा के लिए रवाना होगी। करीब 8 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर रामराजा सरकार ओरछा में विधि-विधान से समाप्त होगी।

ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता यात्राः सांसद और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी पदयात्रा में हुए शामिल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m