धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। घर में रखा गेहूं बेचने से मना करने पर पति और उसका पूरा परिवार हैवान बन गया। पत्नी ने सिर्फ इतना कहा था कि घर में रखा गेहूं उसके व बच्चों के भरण पोषण के लिये है, लेकिन पति इस जिद पर अड़ा था कि वह गेंहू को बाजार में बेचेगा। बस इस बात ने नाराज पति ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी और बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट की। यह पूरी घटना पड़ोसी के घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र का है। चोमो गांव निवासी पीड़िता सुखवती साहू अपने बेटे व बेटियों के साथ रहती है। पति भागचंद साहू की गलत हरकतों से परेशान पत्नी घर में ही एक छोटी सी किराना दुकान चलाकर अपना व अपने बच्चों का जीवन यापन करती है, लेकिन उसका पति और उसके ससुराल वाले मिलकर आए दिन उसके साथ मारपीट करने और उससे घर छोड़ने की बात करते है।
ये भी पढ़ें: मऊगंज में मौत की साजिश ? जमानत पर छूटे युवक की गई जान, परिजन बोले- बोलेरो से कुचलकर मार डाला
पहले भी कर चुका है मारपीट, पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई
पहले भी पति भागचंद साहू ने अपनी पत्नी सुखवती के साथ बेरहमी से मारपीट की थी। जिसकी शिकायत पृथ्वीपुर थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते एक बार फिर भागचंद साहू और उसके परिजनों ने मिलकर सुखवती साहू को पटक-पटक कर पीटा। बाल खींचे और गला दबाया। सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से भागचंद अपनी पत्नी का बाल पकड़कर सड़क पर घसीट रहा है।
ये भी पढ़ें: अजब एमपी की गजब पंचायत: आंगनबाड़ी में नियुक्ति से लेकर स्थानीय निवासी तक में झोल, एसडीएम-तहसीलदार सभी को जानकारी लेकिन आंखें मूंदकर बैठे
अब जांच के बाद एक्शन की कही बात
इतने से भी नहीं मन भरा तो लात घूंसे मारे। इस दौरान बच्चे जब मां को बचाने आये तो उनके साथ भी बेरहमी से मारपीट की। वहीं पीड़िता की शिकायत पर पृथ्वीपुर पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। पृथ्वीपुर एसडीओपी संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि इस मामले में आवेदन मिला है। जांच की जा रही है। पूर्व में पृथ्वीपुर में अपराध भी पंजीबद्ध है, इसकी विवेचना हो रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें