धर्मेंद्र यादव,निवाड़ी/शरद पाठक,छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले पृथ्वीपुर तहसील में शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रक और मिनी ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मिनी ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इधर छिंदवाडा में भी एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस हादसे में 10 लोग घायल हुए है, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सांपों को अपने इशारों पर नचाने वाला खुद हुआ शिकारः सर्प विशेषज्ञ को जहरीले कोबरा ने डसा, मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती

 मिली जानकारी के अनुसार पृथ्वीपुरथाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ज्यौरा मौरा गांव में शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक और मिनी ट्रक की आमने सामने से टक्कर होने के बाद हड़कंप मच गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। ट्रक में लबालब गेहूं की बोरियां भरी हुई थी और पूरा ओवरलोड था।

बुरहानपुर में थाने में घुसकर अपराधियों को लॉकअप से छुड़ा ले गए बदमाश: पुलिसकर्मियों को भी पीटा, अब लगेगा NSA, नाराज DGP ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश

वहीं हादसा होने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालकों को वाहनों से बाहर निकाला। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि मिनी ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए पृथ्वीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

छिंदवाड़ा में अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस 

इधर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से भी सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जबलपुर से छिंदवाड़ा आने वाली उड़ान बस अनियंत्रित होकर पलट गई।  सिवनी रोड पर रामगढ़ी के पास बस दुर्घटना हुई है। हादसे में 10 लोग घायल हुए है। वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें नागपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया है। वहीं घटना की जांच में जुट गई है। 

BJP राष्ट्रीय महासचिव का बड़ा बयान: कैलाश विजयवर्गीय बोले- मैं गलती से राजनीति में आ गया, जानिए क्यों कही ये बात ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus