धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस बीच जिले की प्रभु श्रीराम राजा सरकार की नगरी ओरछा के सुरभि गौशाला में चल रही कथा के दौरान राष्ट्रीय संत राजेंद्र दास जी महाराज (Rajendra Das Ji Maharaj) ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि ओरछा (Orchha) के रामराजा सरकार (Ramraja Sarkar) ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को देश का प्रधानमंत्री बनाया।
उनका कहना है कि 2014 में ओरछा में 18 करोड़ श्री राम जय राम जय जय राम के जपों के बाद उन्हें स्पष्ट बहुमत मिला, लेकिन मोदी जी ओरछा दरबार में दर्शन करने नहीं आए। उसका परिणाम उन्हें इस चुनाव में मिला और अब भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ओरछा आकर प्रभु श्रीराम राजा सरकार के दर्शन करने की अपील की है।
लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे नरेंद्र मोदी को लेकर प्रसिद्ध कथावाचक राजेंद्र दास जी ने कहा कि जब वो पहली बार प्रधानमंत्री बन रहे थे। उसके पहले यानी 2014 के पहले ओरछा धाम में देशवासियों को अच्छी सरकार मिले, इसके लिये 18 करोड़ श्रीराज जय राम जय जय राम के जप किये थें। इसके परिणाम स्वरूप अच्छी सरकार पूर्ण बहुमत से आई।
उस वक्त भी यह बात कही गई थी कि हमारा संकल्प पूरा हो तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामराजा सरकार के दर्शन करें। लेकिन वह अब तक नहीं हो पाया। उसका परिणाम भी सामने आ गया। इसिलिये उन्होंने आग्रह किया कि थोड़ी कसर रह गई तो रह गई, लेकिन अभी भी कसर पूरी हो सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रामराजा सरकार को दंडवत करने के लिये ओरछा जरूर आना चाहिये। आगे राजेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि हमारा सम्पर्क तो केवल ठाकुरजी से है। हमारा किसी नेता अभिनेता या सेठ साहूकार से कोई संपर्क नहीं है। अपने आप कोई आये तो आये हमारी प्रकृति ही ऐसी नहीं है। सोशल मीडिया का जमाना है तो यह बात उन तक पहुंचा सकते हो तो पहुंचा दो। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओरछा जरूर आना चाहिये। बहरहाल राजेंद्र दास जी महाराज इस पूरे वक्तव्य में नरेंद्र मोदी से बार बार ओरछा आकर रामराजा सरकार के दर्शन करने की अपील करते रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक