धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। जिले के पृथ्वीपुर कस्बे में स्थित अल्फोंसा हाई स्कूल के संस्था प्रमुख रॉबिन उर्फ संतोष फादर पर छात्र साहिल यादव को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। यह पूरा मामला निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर कस्बे के अल्फोंसा हाई स्कूल का था। जहां 16 वर्षीय छात्र साहिल यादव ने 13 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
यह भी पढ़ें: पटाखा दुकान में भीषण आग, 3 दुकानें जलकर खाक, मचा हडकंप
स्कूल में पटाखा फोड़ने पर प्रिंसिपल ने किया था सस्पेंड
मृतक के परिजनों ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया था कि साहिल ने कक्षा में एक पटाखा फोड़ दिया था। इसके बाद छात्र को प्रिंसिपल ने अपने कक्ष में बुलाया और इस शरारत के लिए 15 दिनों के लिए उसे स्कूल से निष्कासित कर दिया था। जिसके बाद से छात्र साहिल काफी परेशान रहता था।
यह भी पढ़ें: 10वीं के छात्र ने लगाई फांसी, स्कूल से निष्कासित होने के बाद उठाया आत्मघाती कदम, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
पेड़ पर फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
13 अक्टूबर को छात्र घर में किसी को बिना बताए अपने साथ रस्सी लेकर खेत पर गया और पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनके बच्चे की मौत का जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन है, जिसने हमारे बच्चे को इतनी कड़ी सजा दी। जबकि हमारे बच्चे ने संस्था प्रमुख रॉबिन उर्फ संतोष फादर से अपनी गलती की माफी भी मांग ली थी, लेकिन उसे माफ नहीं किया गया। इसके बाद साहिल ने खेत पर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें