हकिमुददीन नासिर, महासमुंद। नेशनल मेडिकल काउंसिल ने प्रदेश के महासमुंद के सरकारी मेडिकल कॉलेज पर दो लाख का जुर्माना लगाया है। एनएमसी ने मेडिकल कॉलेज का ऑनलाइन निरीक्षण किया जिसमें महाविद्यालय में कमियां पाई गई। इसे लेकर NMC ने महाविद्यालय पर कार्रवाई कर 2 महीने के भीतर कमियों को पूरा करने की चेतावनी दी है।
दरअसल, महासमुंद शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय को वर्ष 2022 में 125 सीट की मान्यता मिली थी। जिसके बाद से अब तक 250 छात्र- छात्रायें प्रथम व द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन NMC के 11 मई को हुए ऑनलाइन निरीक्षण में महाविद्यालय में 40 प्रतीशत तक शिक्षकों की कमी पाई गई, जिसमें चिकित्सक आदि शामिल हैं।
NMC ने महासमुंद मेडिकल कॉलेज पर कमियों को लेकर जुर्माना लगाने के साथ ही 2 महीने के अंदर कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
जल्द से जल्द दूर की जाएगी कमियां : डॉ. यासमीन खान
वहीं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की डीन ने इसकी पुष्टि करते हुवे कहा है, कि एनएमसी के द्वारा जुर्माना लगाया गया है। महाविद्यालय में जो कमियां स्थानीय स्तर पर दूर हो सकती हैं उसे जल्द से जल्द दूर कर लिया जायेगा और जो शासन स्तर पर होना है उसके लिए राज्य सरकार को पत्र प्रेषित कर दिया गया है।
बता दें, नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) सभी मेडिकल कालेजों पर ऑनलाइन नजर रखती है। कॉलेजों को समय-समय पर कमियां दूर करने को लेकर दिशा-निर्देश भी देती है। विगत कुछ दिनों पहले एमएमसी ने वर्चुअल बैठक ली थी। जिसमें सिम्स सहित प्रदेश के सभी शासकीय मेडिकल कॉलेजों के डीन और प्रोफेसर जुड़े थे। इस दौरान मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की गिनती की गई तो काफी कमियां मिली, जिसके चलते एमबीबीएस की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
यह भी पढ़ें :NMC ने सिम्स मेडिकल कॉलेज पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, कमियां दूर नहीं करने पर MBBS की सीटें कम करने की दी चेतावनी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक