शिवम मिश्रा, रायपुर। एनएमडीसी का 5वां खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह 2021-22 का आज पुरस्कार वितरण समारोह रखा गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के खान मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव संजय लोहिया, एवं मुख्य खान नियंत्रक पीएन शर्मा, और एनएमडीसी निदेशक उत्पादन डी.के मोहंती समेत 47 खानों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
बता दें कि एनएमडीसी की किरंदुल इकाई और भारतीय खान ब्यूरो के नेतृत्व में पिछले दिनों खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया था. जिसे लेकर आज पुरुस्कार वितरण समारोह भी रखा गया था.
खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण कार्यक्रम के ही तहत प्रदेश के खानों के निरीक्षण के लिए सात निरीक्षण दलों को प्रदेश से सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के खानों के लिए भेजा गया था.
इस दल में भारतीय खान ब्यूरो से जुड़े तीन-तीन विशेषज्ञ सदस्य भी शामिल थे, जो 28 फरवरी से 5 मार्च तक प्रदेश के सभी 47 खानों को निरीक्षण कर खान सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा और सीएसआर के कार्यों के संबंध में निरीक्षण किया.
साथ ही खानों के परफार्मेंस रिपोर्ट तैयार कर भारतीय खान ब्यूरो को सौंपें हैं, जिसके आधार पर छत्तीसगढ़ में संचालित विभिन्न खानों की रैंकिंग तय कर उन्हें आज कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया.
भारत सरकार के खान मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव संजय लोहिया ने बताया कि हमारा कई साल से भारत सरकार के खान मंत्रालय के अंतर्गत इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस के डिवीजन पर पर्यावरण और खान संरक्षण का अभियान चलाकर पालन किया जाता है. हमारे माइंस और इंडस्ट्री को यही संदेश देना चाहूंगा कि हम जब खनिज का दोहन कर रहें है, तो हमें पर्यावरण का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए.