![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
No 1 Car of 2024 in India: जनवरी 2025 की शुरुआत भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए जबरदस्त रही, जहाँ मारुति सुजुकी वागनआर ने 24,078 यूनिट्स की बिक्री के साथ देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार का खिताब हासिल किया.
वहीं, SUV श्रेणी में हुंडई क्रेटा ने अपने इलेक्ट्रिक वेरिएंट की पेशकश के साथ 18,522 यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर शीर्ष स्थान बरकरार रखा.
New Nissan Magnite LHD: यह मेक-इन-इंडिया SUV लेफ्ट-हैंड-ड्राइव मार्केट में मचा रही धूम, अब तक 10,000 यूनिट्स का एक्सपोर्ट सफल…
बाजार के प्रमुख आंकड़े (No 1 Car of 2024 in India)
टॉप 10 कारों की सूची:
- मारुति सुजुकी के छह मॉडल
- टाटा मोटर्स के दो मॉडल
- हुंडई मोटर इंडिया और महिंद्रा & महिंद्रा का एक-एक मॉडल
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-06T115428.115-1024x576.jpg)
सेगमेंट-वार वितरण:
- SUV सेगमेंट – 6 मॉडल
- हैचबैक सेगमेंट – 3 मॉडल
- सेडान सेगमेंट – 1 मॉडल
Budget 2025 में EV वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार के इस फैसले से कीमत में आएगी गिरावट
मुख्य बिक्री आंकड़े
- मारुति सुजुकी वागनआर – 24,078 यूनिट्स (सर्वाधिक बिक्री)
- मारुति सुजुकी बलेनो – 19,965 यूनिट्स
- हुंडई क्रेटा – 18,522 यूनिट्स (इलेक्ट्रिक वेरिएंट की लोकप्रियता बढ़ी)
- मारुति सुजुकी स्विफ्ट – 17,081 यूनिट्स
- टाटा पंच – 16,231 यूनिट्स
- मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा – 15,784 यूनिट्स
- महिंद्रा स्कॉर्पियो – 15,442 यूनिट्स
- टाटा नेक्सॉन – 15,397 यूनिट्स
- मारुति सुजुकी डज़ायर (इकलौती सेडान) – 15,383 यूनिट्स
- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स – 15,192 यूनिट्स
समग्र बाजार दृष्टिकोण (No 1 Car of 2024 in India)
जनवरी 2025 में मारुति सुजुकी ने अपने विभिन्न मॉडलों के साथ शानदार बिक्री दर्ज की, जबकि SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा ने अपनी मजबूती बनाए रखी. इस महीने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में संतुलित विविधता देखने को मिली, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उपभोक्ता अब अपने निर्णय विभिन्न विकल्पों और सुविधाओं के आधार पर ले रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें