मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक गैंगरेप पीड़िता और उसके पति ने पुलिसिया तंत्र की कार्रवाई से आहत होकर जहर खा लिया। दरअसल, बुढ़ाना इलाके के वैल्ली गांव में चार दिन पहले एक विवाहिता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई। जिससे पीड़िता और उसके पति नूतन कुमार ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने दोनों को अस्पताल भिजवाया गया।
घटनास्थल पर पहुंची बुढाना पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी अंकित प्रजापति और उसके 3 दोस्तों से साज खाने का आरोप लगाकर जोरदार हंगामा किया। दंपति की हालत गंभीर होने पर उनको चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। घटना को लेकर गांव में तनाव है और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है।
दरअसल पूरा मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव वैल्ली का है। जहां गांव की ही की एक महिला बीती 16 सितंबर को किसी काम से बुढाना आ रही थी। तब उसे ग्राम वैल्ली के ई-रिक्शा अड्डे पर ग्राम का अंकित प्रजापति पुत्र मंगलू मिला और उसे बोला कि भाभी बुढाना जा रही हो क्या। उसने कहा हां तो अंकित ने उसे बाइक पर बैठा लिया। बुढाना में अंकित ने उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और गढ़ी सखावतपुर गांव के जंगल में लेकर आ गया। जहां उसने फोन पर अपने 3 अन्य दोस्तों को भी बुला लिया। जहां चारों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया।
महिला जब बेहोश हो गई तो चारों उसे हस्पताल छोड़कर भाग गये। मुख्य आरोपी अंकित ने उसके पति को फोन पर बताया कि उसकी पत्नी उसे बेहोश मिली है। वो हस्पताल में आकर उसका इलाज करा दे। हम जा रहे हैं। तब पति हस्पताल पहुंचा तो अर्द्ध बेहोशी की हालत में नंदिता ने पूरी घटना की जानकारी अपने पति को दी। गंभीर हालत में चिकित्सकों ने नंदिता को हायर सेंटर रैफर कर दिया। इस संबंध में पति ने पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया और पति को कहा कि एक ने घटना को अंजाम दिया है, लेकिन पीड़िता अपने बयान में 3 और आरोपियों का नाम लेती रही।
हायर सेंटर से आने के बाद आज बुधवार को 5वें दिन बाकी आरोपियों के खुले घूमने पर नंदिता व उसके पति नूतन ने कमरे में पहुंचकर घर में रखी कीटनाशक दवाई खा ली। हालत बिगड़ने पर परिजनों में हड़कंप मच गया और वे दोनों को आनन फानन में सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने दोनों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
इसे भी पढ़ें: महान समाज सुधारक ई.वी. रामास्वामी पेरियार की जयंती आज, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया नमन
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक