तिरुपति। तिरुपति मंदिर की अचल संपत्तियों की अब नीलामी नहीं होगी. इस पर राजनैतिक बवाल मचने के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने नीलामी को स्थगित कर तिरुमला तिरुपति देवस्थानामस (TTD) को भक्तों और धर्म प्रमुखों से चर्चा करने को कहा है.
बता दें कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानामस के मंदिर की अचल संपत्तियों की नीलामी की खबर सार्वजनिक होते ही राजनैतिक बवाल मच गया है. मंदिर की अचल संपत्तियां केवल आंध्रप्रदेश में ही नहीं बल्कि तमिलनाडु और उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित को नीलामी करने की तैयारी शुरू हो चुकी थी. संपत्तियों की नाप-जोख के साथ नीलामी की प्रक्रिया के लिए दो टीमों का गठन भी कर दिया गया था.
इस बात की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी और तेलगु देशम पार्टी की राज्य इकाइयों ने विरोध किया. स्थिति को देखते हुए आंध्रप्रदेश की जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने सोमवार की रात मंदिर ट्रस्ट को पत्र जारी किया, जिसमें भक्तों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए फैसला पर पुनर्विचार करने को कहा है.
सरकार ने साथ ही मंदिर ट्रस्ट से इस बात पर गौर करने को कहा है कि जिन स्थानों की नीलामी का निर्णय लिया गया है क्या इनका उपयोग मंदिर निर्माण, धर्म प्रचार या अन्य धार्मिक कार्यों के लिए हो सकता है.