रायपुर। स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर आने-जाने के लिए अब निजी वाहनों को पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. हवाई अड्डे के प्रबंधन ने 28 अक्टूबर से पार्किंग चार्ज में परिवर्तन किया है, जिसका फायदा आम लोगों को मिलेगा.

हवाई अड्डा प्रबंधन की ओर से की गई तब्दीली के अनुसार, निजी वाहनों से तीन मिनट तक के ठहराव के लिए कोई चार्ज नहीं किया जाएगा. वहीं व्यवसायिक वाहनों से भी यात्रियों को ड्राप करने के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा. वहीं वाणिज्यिक पिकअप वाहनों के लिए 30 रुपए का प्रवेश शुल्क लगाया जाएगा.

इसके अलावा हवाई अड्डे पर पार्किंग के लिए भी नई दर निर्धारित की गई है. 28 अक्टूबर से तय की गई दर के अनुसार, दो पहिया वाहन के लिए पहले 30 मिनट तक के 10 रुपए, 30 मिनट से 2 घंटे के लिए 15 रुपए और 2 घंटे से 7 घंटे तक के लिए 5 रुपए अतिरिक्त और 7 से 24 घंटे के लिए 45 रुपए चार्ज किए जाएंगे.

कार के लिए तय किए गए पार्किंग शुल्क के अनुसार, पहले 30 मिनट के लिए 20 रुपए, 30 मिनट से 2 घंटे के लिए 35 रुपए, 2 घंटे से 7 घंटे तक के लिए 10 रुपए अतिरिक्त और 7 घंटे से 24 घंटे तक के लिए 105 रुपए चार्ज किया जाएगा. यह दर टैम्पो, एसयूवी और मिनीबस पर भी लागू होगी. कोच, बस और ट्रक के लिए पहले 30 मिनट तक के 20 रुपए, 30 मिनट से 2 घंटे तक 50 रुपए, 2 से 7 घंटे तक के लिए 10 रुपए अतिरिक्त और 7 से 24 घंटे तक के लिए 150 रुपए चार्ज किया जाएगा. इन दरों में जीएसटी शामिल है.