Jio Fiber देश का सबसे बड़ा फिक्स्ड-लाइन ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर बन गया है. JioFiber के साथ ग्राहकों को अभी कनेक्शन बुक करने के लिए पैसे देने के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. कंपनी नए ग्राहकों को लुभाने के लिए एक आकर्षक ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को नया कनेक्शन बुक करने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा.

Reliance Jio फ्री में अपनी JioFiber कनेक्शन दे रहा है. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में JioFiber की प्रीपेड के साथ ही पोस्टपेड सर्विस की शुरुआत की है. जो ग्राहक JioFiber के पोस्टपेड प्लान लेते हैं उन्हें कंपनी फ्री में कनेक्शन इंस्टॉल करके दे रही है. लेटेस्ट ऑफर के तहत यूजर्स को बिना किसी कनेक्शन चार्ज के jio फाइबर का कनेक्शन मिलेगा. इसके लिए यूजर्स को इंस्टॉलेशन या डिपॉजिट चार्ज नहीं देना होगा.

डेटा के साथ मिलेगा OTT बेनिफिट

अगर आप जियो पोस्टपेड प्लान (jio postpaid plan) लेना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत 499 रुपये से होती है. यह कीमत मंथली चार्ज के रूप में देनी होगी और इसे यूजर्स जीरो बुकिंग चार्ज पर हासिल कर सकते हैं. जियो फाइबर के नए ऑफर के तहत यूजर्स को राउटर फीस और इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा. इस पोस्डपेड प्लान की अच्छी बात ये है कि यूजर्स को इसमें डेटा के साथ-साथ OTT का बेनिफिट भी मिल रहा है. JioFiber के सबसे सस्ते प्लान यानी 499 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 6 OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है.

सेट-अप बॉक्स मिल रहा फ्री

जो ग्राहक JioFiber Postpaid Plan के साथ OTT benefit के लिए प्रति माह अतिरिक्त 100 रुपये या 200 रुपये का भुगतान कर रहे हैं, वे भी कंपनी से मुफ्त में जियो सेट-टॉप बॉक्स (एसटीबी) प्राप्त करने के पात्र हैं. आप JioFiber पोस्टपेड कनेक्शन के साथ 30 एमबीपीएस स्पीड से लेकर 1 जीबीपीएस तक के प्लान प्राप्त कर सकते हैं.

JioFiber का लेटेस्ट ऑफर

JioFiber इस समय अपना दिवाली ऑफर भी पेश कर रही है. इसमें 599 रुपये प्रति माह या 899 रुपये प्रति माह के प्लान पर 15 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिल रही है. हांलांकि इसके लिए ग्राहकों को 6 महीने के लिए प्लान लेना होगा. इसके साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को 100% प्राइस रिटर्न भी मिलेगा. यहां ग्राहक प्लान का 100% मूल्य Ajio, Reliance Digital, Netmeds और Ixigo के कूपन के साथ वापस पा सकते हैं.

Jio ब्रॉडबैंड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका

सबसे पहले आपको JioFiber रजिस्ट्रेशन वेबपेज पर जाना होगा.

वेबपेज पर जाने के बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर डालना है; इसके बाद जेनरेट हुए OTP पर आपको क्लिक करना है.

इसके बाद आप 6 नंबर का वन-टाइम पासवर्ड (OTP) भरें, जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आयेगा. इसके बाद ओटीपी वेरिफाई करें.

इसके बाद आपको अपना वह पता डालना होगा, जहां आपको JioFiber कनेक्शन की जरूरत है. यह कॉलम भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.

Address सबमिट हो जाने के बाद Jio की तरफ से आपके द्वारा शेयर किये गए मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज आयेगा.

यहां आपको यह कंफर्म करना है कि आपके पास ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने के लिए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट मैजूद हैं.
टेलीकॉम डिपार्टमेंट नियमों के मुताबिक, सर्विस के लिए आपके पास आधार कार्ड या पहचान और पते का कोई वैलिड प्रूफ होना चाहिए.