दिल्ली। हरियाणा विधानसभा में दस मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इसके लिए विपक्ष ने तैयारी शुरू कर दी है।
संयुक्त किसान मोर्चा की हरियाणा यूनिट ने राज्य के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर सभी भाजपा और उसकी सहयोगी जेजेपी के विधायकों के पास जाएंं और उनसे अपील करें कि वो अविश्वास प्रस्ताव में किसान विरोधी बीजेपी व जेजेपी सरकार के खिलाफ वोट डालें। इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी हैं और भाजपा सरकार के लिए मुसीबत खड़ी करने में तेजी से जुट गई है।
संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा ने कहा कि सभी विधायकों को ये संदेश देने की जरूरत है कि जो विधायक किसान आंदोलन के इस निर्णायक समय में किसानों के साथ खड़ा नहीं होगा, उस विधायक को जनता आने वाले समय में सबक सिखाएगी। गौरतलब है कि किसानों के समर्थन में भाजपा और उसकी सहयोगी जजपा के कई विधायक हैं। जो भाजपा सरकार के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।