नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी.

तीन दिन तक चलने वाली बहस का जबाब गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के बाद वह विपक्ष की तरफ से चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं. चर्चा के दौरान बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह हस्तक्षेप कर मणिपुर उठने वाले सवालों का जबाब दे सकते हैं. मोदी सरकार के खिलाफ मौजूदा कार्यकाल में आने वाल यह पहला अविश्वास प्रस्तव है.

मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में भी एक बार ही अविश्वास प्रस्ताव 2018 के मानसून सत्र में ही लाया गया था. इस बार अविश्वास प्रस्ताव पर 8 अगस्त को दोपहर 12 चर्चा शुरू होगी, जो शाम 7 बजे तक चलेगी. बुधवार को भी 12 बजे से शाम 7 बजे तक चर्चा होगी. गुरुवार को शाम 4 बजे प्रधानमंत्री मोदी के बहस का जबाब देने की संभावना है.