दिल्ली। सियासी गलियारों में उस समय सनसनी मच गई जब ट्विटर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस की तरफ से ट्वीट किया गया कि इस साल 15 अगस्त को कमलनाथ फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने रात में एक ट्वीट किया। जिस ट्वीट में लिखा गया कि इस ट्वीट को संभाल कर रखनाः 15 अगस्त 2020 को कमलनाथ जी मप्र के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। ये बेहद अल्प विश्राम है। इस ट्वीट के सार्वजनिक होते ही सियासी गलियारों में सनसनी फैल गई।
दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस के इस ट्वीट से साफ है कि राज्य में भाजपा के हाथों मिली सियासी पटखनी का बदला लेने के लिए कांग्रेस ने बिसात बिछानी शुरू कर दी है। अब पार्टी सियासी दांवपेंच इस्तेमाल करने में कोई कोर कसर नहीं रखेगी। जिससे साफ है कि मध्यप्रदेश की सियासत में लड़ाई बेहद दिलचस्प होने वाली है।
राज्य कांग्रेस के ट्वीट से साफ है कि कांग्रेस वहां इतनी आसानी से मैदान नहीं छोड़ने वाली है। ट्वीट में साफ तौर पर कमलनाथ के इस्तीफा दे दिए जाने के बावजूद 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करने और परेड की सलामी लेने की बात कई संकेत दे रही है। यही वजह है कि इसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।