रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में बिजली कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बडौनी कस्बे में चाय की गुमटी चलाने वाले राजकुमार सूत्रकार के पास 79 हजार 128 रुपए का बिजली बिल जमा करने का नोटिस आया है। नोटिस देख चाय वाला भी दंग रह गया।
STF की बड़ी कार्रवाईः ओडिशा से एमपी लाया जा रहा 599 किलोग्राम गांजा ट्रक सहित जब्त
2-4 सौ रुपए दिनभर का कमाई
चाय की गुमटी चलाने वाले राजकुमार सूत्रकर ने बताया कि कभी बिजली कनेक्शन लिया ना ही दुकान में मीटर लगा है। पिछले कई वर्षों से एक गुमटी में चाय की दुकान चला रहे हैं। हमारी इतनी हैसियत नहीं कि हम यहां बिजली कनेक्शन लगवा सके। फिर भी विद्युत मंडल ने हमें 79 हजार 128 रुपये का नोटिस थमा दिया। चाय की दुकान से दिनभर में दो- चार सौ रुपये ही कमा पाता हूं जिससे मेरे परिवार का भरण पोषण होता है, अब 79 हजार 128 का बिल कहां से जमा करू।
बिजली विभाग के अधिकारी ने झाड़ा पल्ला
अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर विद्युत विभाग ने एक गरीब चाय वाले को इतनी बड़ी राशि बिल के लिए कैसे थमा दिया। विद्युत विभाग अधिकारी से जब लल्लूराम डॉट काम ने इस मामले को लेकर कैमरे के आगे बात करनी चाहिए तो उन्होंने कैमरे के आगे बोलने से साफ इनकार कर दिया और फोन काट दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


